नई दिल्ली, जून 17 -- Poco F7 5G इंडियन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। पिछले कुछ दिनों से यह फोन काफी चर्चा है। अब इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने X हैंडल से इस अपकमिंग फोन का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के अनुसार Poco F7 5G भारत में 24 जून को शाम 5.30 बजे लॉन्च होगा। कंपनी इसे भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बता रही है फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार फोन में कंपनी 7550mAh की बैटरी देने वाली है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Official ✅ Poco F7 is launching in India on June 24, 2025. pic.twitter.com/D95i44TUBi— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 17, 2025 फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार यह बैटरी फुल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज में 2.18 दिन तक चल जाती है। यह बैटरी शान...