नई दिल्ली, जुलाई 8 -- देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई प्रोबेशनरी भर्ती को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए एक स्पेशल काउंसलिंग सेशन आयोजित कर रहा है। देश के सेकेंड बेस्ट कॉलेज मिरांडा हाउस में 10 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डीयू) एसबीआई के साथ मिलकर मिरांडा हाउस ऑडिटोरियम, डीयू में यह प्रोग्राम करा रहा है। इस भर्ती में चयनितों को 20.43 लाख का सैलरी पैकेज मिलेगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई है।सैलरी एसबीआई भर्ती में चयन होने पर सैलरी की बात करें तो शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपये (प्लस 4 एडवांस इंक्रीमेंट) होगा। सैलरी जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्...