नई दिल्ली, मई 2 -- PNB Housing Finance Share Price: आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर बड़ी खबर आई है। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर एक ब्लॉक डील हुई है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 1.73 करोड़ शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। हालांकि, अभी ना तो खरीदार और ना ही बेचने वाले का नाम पता चल पाया है। बता दें, यह सभी ब्लॉक डील 2.74 करोड़ शेयर का आधा है। इस ब्लॉक डील के लिए आईआईएफएल कैपिटल को ब्रोकर नियुक्त किया गया था। 3 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की तेजी आई है। जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 550 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत चढ़ा है। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का यह स्ट...