हरिद्वार, मई 21 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीएनबी एटीएम में चोरी करने के लिए हरियाणा से गैंग हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखा था। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार देररात करनाल से आए बदमाशों ने गैस कटर से पीएनबी के एटीएम को काटकर लूटने की कोशिश की। एटीएम में करीब 25 लाख रुपये मौजूद थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम की सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलेंडर, पेट्रोमैक्स, फर्जी नंबर प्लेट की कार और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में ...