नई दिल्ली, मई 1 -- हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में शुक्रवार को एक ब्लॉक डील हो सकती है। इस बड़ी डील में प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप की इकाई, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बेचेगी। ब्लॉक डील के जरिए क्वॉलिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स 308 मिलियन डॉलर (2604 करोड़ रुपये) तक के शेयर बेचना चाहती है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर बुधवार 30 अप्रैल 2025 को 1010.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 960 रुपये है ट्रांजैक्शन का फ्लोर प्राइसकार्लाइल ग्रुप की इकाई ब्लॉक डील में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के 27.1 मिलियन (2.71 करोड़) तक शेयर ऑफर कर रही है, जो कि टोटल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 10.4 पर्सेंट है। इस ट्रांजैक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 30 अप्रैल 2025 के क्लोजिंग लेवल से 5 पर्से...