नई दिल्ली, जुलाई 1 -- PNB penalty charges: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, बैंक ने सभी सेविंग अकाउंट्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस (एमएबी) न रखने पर दंडात्मक शुल्क खत्म कर दिया है। पीएनबी ने कहा कि एक जुलाई, 2025 से प्रभावी यह पहल विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और निम्न आय वाले परिवारों जैसे प्राथमिकता वाले वर्गों का समर्थन करने के लिए है। इस फैसले से मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने पर दंड के तनाव के बिना बैंकिंग सेवाओं तक आसान और अधिक समावेशी पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।बैंक के सीईओ ने क्या कहा? पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने कहा- यह फैसला समावेशी बैंकिंग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना ​​है कि इन शुल्कों को माफ करने ...