नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- PNB Share Price: सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में आज बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। पीएनबी के शेयर सुबह सवा नौ बजे के करीब 1.63 प्ररसेंट नीचे 118.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।ऐसा बैंक द्वारा दो कंपनियों - एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) के खिलाफ एक बड़े उधारी धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करने के बाद है। PNB ने 2,434 करोड़ रुपये की इस धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी है। यह मामला SEFL और SIFL के पूर्व प्रमेटरों द्वारा अनुचित तरीके से उधार लेने के आरोपों से जुड़ा है। बैंक की नियामक फाइलिंग के अनुसार, SEFL के लिए धोखाधड़ी की बकाया राशि 1,240.94 करोड़ रुपये है, जबकि SIFL के लिए यह 1,193.06 करोड़ रुपये है। PNB ने स्पष्ट किया है कि...