प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 4 -- PMCH Doctor Strike: पीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई। घटना के बाद बुधवार की शाम जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इस कारण अस्पताल की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। डॉक्टरों के इलाज नहीं करने के कारण बुधवार की देर रात तक पीएमसीएच में अफरातफरी रही। विभिन्न जिलों से आए पचास से ज्यादा गंभीर मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। मरीज के परिजन दूसरे अस्पताल में जाने के लिए मजबूर दिखे। पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने कहा कि हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने को लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी राज्य सरकार को दे दी गई है। हड़ताल नहीं टूटने पर सरकार के निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।मारपीट के बाद हड़ताल पर गए जून...