पटना, जून 2 -- पीएमसीएच में रेप पीड़िता की मौत और सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आहत होकर भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट असीत नाथ तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। जिसमें इस्तीफे की वजह भी बताई और दिलीप जायसवाल पर निशाना भी साधा। फेसबुक पोस्ट कर उन्होने इस्तीफे का ऐलान किया। असित नाथ तिवारी ने लिखा कि हाल के दिनों में बढ़ी अपराध की घटनाएं और उसके बाद पीएमसीएच में ऊपर से नीचे तक धारदार हथियार से फाड़ दी गई रेप की शिकार हुई बच्ची के मामलों में आपका रुख हैरान करने वाला दिखा। आपराधिक घटनाओं के पीड़ित आप जैसे वीआईपी लोग तो होते नहीं, आम आदमी की पीड़ा से आपको क्या लेना-देना। यह भी पढ़ें- मोदी जी 50 बार, राहुल गांधी बचपन से पचपन तक कितनी बार? पूछ रहे दिलीप जाय...