पटना, जून 4 -- मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में रेप की शिकार नौ साल की नाबालिग लड़की की मौत के बाद पटना स्थित PMCH में व्याप्त कुव्यवस्थाओं पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पीएमसीएच के अधीक्षक को बार-बार सेवा विस्तार देने पर सवाल उठाए हैं। पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में माफियागिरी चल रही है। यहां के अधीक्षक तीन बार रिटायर हो चुके हैं लेकिन बार-बार उन्हें सेवा विस्तार दिया जा रहा है। एक्स पर सांसद पप्पू यादव ने लिखा, 'PMCH में क्या माफियागिरी है कि यहां के अधीक्षक आई एस ठाकुर रिटायर होने के बाद तीन-तीन सेवा विस्तार पाकर उसी पद पर कायम हैं। उनकी पत्नी कम्युनिटी मेडिसिन विभाग PMCH में ही हैं, बेटी माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वहीं पदस्थापित हैं। संयोग यह कि दामाद भी यहीं था अभी LNJP अस्प...