फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद जिले के पीएमश्री सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को अब पैदल स्कूल पहुंचने की जरूरत नहीं है। अगले महीने से जिले के सभी सातों पीएमश्री स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आवाजाही सुगम हो जाएगी। इन स्कूलों के छात्रों को परिवहन सुविधा के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि यह योजना केवल नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए है। समग्र शिक्षा माध्यमिक परियोजना कार्यालय सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। पीएमश्री विद्यालय योजना भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना के तहत स्कूलों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सुरक्षित और प्रेरक सीखने का माहौल प्रदान किया जाएगा, जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचा और संसाधनों तक समान पहुंच शामिल है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नी...