पटना, नवम्बर 2 -- PM Modi Patna Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की राजधानी पटना में रोड शो थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। पीएम पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से सीधे वे कार से दिनकर गोलंबर पहुंचे। यहां दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे भाजपा के प्रचार रथ पर सवार हुए और रोड शो शुरू किया। रथनुमा गाड़ी में पीएम के साथ बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री एवं जदयू नेता ललन सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना शहर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद हैं। यह रोड शो गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर खत्म होगा। रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ है और जमकर नारेबाजी की जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था...