पटना, नवम्बर 2 -- PM Modi Patna Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी का बिहार की राजधानी पटना में आज शाम को रोड शो होगा। दोपहर से ही पटना की सड़कों पर मोदी के समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। रोड शो शहर के दिनकर चौराहा से शुरू होगा। यहां पर पीएम मोदी का प्रचार रथ पहुंच गया है, जिसे फूलों से सजाया गया है। रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर लोग आकर खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 5000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रोड शो के रास्ते में घरों की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हर गली में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती हुई है। वाहनों को रोका जा रहा है। बैरिकेडिंग से आगे किसी को भी जाने नहीं दिया ज...