नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात दी है। इस दौरान यहां बनी तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की कांस्य की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। प्रतिमाओं पर पुष्प डालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मूर्तियों का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद म्यूजियम पहुंचे। यहां तीनों महापुरुषों के जीवन पर केंद्रित चलचित्र को देखा। पीएम मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर करीब एक घंटा 55 मिनट रहेंगे...