नई दिल्ली, अगस्त 2 -- PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने वहां लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता बताया। सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज काशी में उपस्थिति और उनका मार्गदर्शन, इस सावन के पावन मास में ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है। पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिल...