नई दिल्ली, अगस्त 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे पर वाराणसी के मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से वहां की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ से निपटने की तैयारियों और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे राहत कार्यों को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों और अलग-अलग जगहों पर शरण लेने वालों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रभावित लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता मुहैया कराने पर जोर दिया।चार सेमी प्रतिघंटे बढ़ रहा था जल केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक जलस्तर राजघाट गेज पर रात दस बजे 70.52 मीटर पर था। यहां चेतावनी बिंदु 70.262 और खतरा का निशान 71.262 मीटर पर है। जलस्तर में चार सेंटीमीटर की रफ्तार से वृद्धि जारी थी। गंगा के जलस्तर में ...