वडोदरा, मई 26 -- PM Modi Gujarat Visit Live : प्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी वडोदरा में अपना रोड शो खत्म कर अब दाहोद के लिए रवाना हो गए हैं। वहां उनके कई क्रार्यक्रम होने हैं। पीएम मोदी आज और कल गुजरात में ही रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम यहां रोड शो और जनसभाएं भी करेंगे। पीएम मोदी वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर भी जाएंगे। इस दौरान वह राज्य में 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वड़ोदरा शहर को होर्डिंग और पोस्टरों से पाट दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हो रहे पीएम के इस दौरे के दौरान सड़कों पर मोदी के साथ सैनिकों के भी कटआउट देखने को मिल रहे हैं। लोग ...