नई दिल्ली, फरवरी 24 -- PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का वर्चुअली उद्घाटन भागलपुर से करेंगे। इसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में एक हजार किसान देखेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का भागलपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की पावन धरती से किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पीपराकोठी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर...