बागेश्वर, फरवरी 23 -- PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान की पूजा की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ थे। पीएम ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया। मोदी ने सभा में आए लोगों को भी संबोधित किया। पीएम के निशाने पर नेताओं का एक वर्ग भी रहा। पीएम ने मंच से ऐलान किया कि आने वाले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा बनने वाले नए कैंसर संस्थान के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी। मोदी ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया। बता दें कि मोदी आज भोपाल में ही विश्राम करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मोदी शाम 4 बजे भाजपा सांसदों,...