उदयपुर, जुलाई 12 -- तीन साल पहले राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब उस दर्दनाक घटना पर आधारित फिल्म 'Udaipur Files' को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। फिल्म की रिलीज़ पर कोर्ट द्वारा लगाई गई अस्थायी रोक के बीच, कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। जशोदा साहू का कहना है कि यह फिल्म उनके परिवार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने का एक माध्यम है और कोर्ट द्वारा इसकी रिलीज पर रोक लगाना न केवल उनकी भावनाओं का अपमान है, बल्कि न्याय की उम्मीद पर भी आघात है।"मैंने खुद फिल्म देखी, इसमें कुछ गलत नहीं" पत्र में जशोदा साहू ने लिखा, "यह फिल्म हमारे साथ हुई दर्दनाक घटना पर आधारित है। मैंने इसे खुद देखा है। इसमें कुछ भी झूठ या आपत...