नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- PM Kisan 21st Installment Updates: पिछले महीने बेसौम बरसात से खेतों में तबाही के मंजर दिखे, जो किसानों के सीने में खंजर की तरह पेबस्त हुए हैं। धान की फसल तबाह होने से कई किसानों के आत्महत्या करने की खबरें भी आई हैं। ऐसे में अगर पीएम किसान की 21वीं किस्त मिल जाती है है तो थोड़ी सी राहत मिल सकती है। पीएम किसान की 21वीं किस्त संभवत: बिहार चुनाव के बाद जारी की जाएगी। हालांकि सरकार के तरफ से कोई डेट नहीं तय की गई है।इस बार इन्हें नहीं मिलेगी किस्त विभाग ने कुछ संदिग्ध मामले चिन्हित किए हैं, जो पीएम-किसान योजना के दिशा-निर्देशों में बताई गई शर्तों के अंतर्गत आ सकते हैं। उदाहरण के लिए. (1) वे किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक प्राप्त किया है, (2) वे मामले जिनमें एक से अधिक परिवार के सदस्य लाभ प्राप्त ...