नई दिल्ली, अगस्त 5 -- PM Kisan Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त जारी की। यह लाभ देश भर के करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किया गया। अगर आपको यह किस्त नहीं मिली है, तो इसके पीछे नीचे दिए गए कारण हो सकते हैं।क्यों रोका गया है कुछ भुगतान? कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ऐसे कई संदिग्ध मामले पहचाने हैं, जो पीएम किसान दिशानिर्देशों के Exclusion Criteria के अंतर्गत आ सकते हैं। PM-Kisan वेबसाइट के अनुसार, ऐसे मामलों का लाभ फिजिकल वेरिफिकेशन तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। भुगतान रुकने के कुछ सामान्य कारण ये हैं...1. जमीन के मालिकाना हक का मुद्दा जिन किसानों ने 1 फरवरी, 2019 के बाद कृषि भूमि हासिल की है, वे इस योजना के पा...