नई दिल्ली, जुलाई 23 -- PM Fasal Bima Yojana: पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश में भी मौसम का उतार-चढ़ाव किसानों की चिंता का सबब बना रहता है। ऐसे में आंधी, पानी, तूफान, ओलावृष्टि और सूखा की टेंशन खत्म करने का एक तरीका है। केंद्र सरकार की पीएम फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर किसान अपने नुकसान की आशंका को कम से कम कर सकते हैं। इस बीमा योजना का लाभ बेहद कम प्रीमियम चुकाकर उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान खरीफ 2025-26 के लिए 31 जुलाई 2025 तक रजिट्रेशन करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर किए गए एक ट्वीट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के किसान, खरीफ 2025 सीजन के लिए #PMFBY के तहत इस बार धान, मक्का, बाजरा, अरहर, ज्वार, उड़द, तिल, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली बीमा कवरेज में शामिल हैं।...