सतना, जनवरी 3 -- भोपाल बहुत दूर है, सीएम हेल्पलाइन में टाइम लगता है... तुम शिकायत प्रधानमंत्री से भी कर लो, वो घूम-फिर कर मेरे पास ही आएगी और अपनी जांच मैं स्वयं करूंगा। लोकतंत्र में जनता की सुनवाई के लिए बनाए गए सिस्टम का मजाक उड़ाते ये बोल किसी अपराधी के नहीं, बल्कि कानून के रक्षक के हैं। सतना जिले के कोटर थाने में तैनात पुलिसकर्मी नरेश सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे ग्राम पंचायत अकौना के सरपंच पति और युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष अनुराग सिंह को न केवल धमका रहे हैं, बल्कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को अपनी जेब में बताने का दंभ भर रहे हैं।मेरी जांच मैं ही करूंगा, तो क्या विरोध में लिखूंगा? वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी की हेकड़ी देखते ही बन रही है। वे अनुराग सिंह को नसीहत देते हुए कहते हैं कि देखो सीएम हेल...