नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी की छवि बिगाड़ने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह एक्शन बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए पीएम व उनकी मां से जुड़े AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बने डीपफेक वीडियो को लेकर लिया। यह वीडियो 10 सितंबर को शाम 6.12 बजे पोस्ट किया गया था। भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां की छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने वाला बताया था, साथ ही इसे कानून, नैतिकता और महिलाओं की गरिमा का घोर उल्लंघन करने वाला भी बताया था। इस मामले में दिल्ली चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 18(2), 336(3), 336(4), 340(...