बांसवाड़ा, सितम्बर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चार महीने में दूसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में होगा। यहां वे करीब 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 2800 मेगावाट क्षमता वाली माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव भी रखेंगे, जिस पर करीब 42 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना माही डैम के पास स्थापित की जाएगी और देश के परमाणु ऊर्जा मिशन का हिस्सा होगी। इस दौरे पर प्रधानमंत्री नापला में आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा की ओर से सभा स्थल पर 3 बड़े डोम बनाए गए हैं, जहां कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन ने तैयारियों को अंतिम रूप...