नई दिल्ली, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों में चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं। वह 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की चार राज्यों की यात्रा 29 मई को सुबह 11 बजे सिक्किम से शुरू होगी। पीएम मोदी जहां असम की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित "Sikkim@50" कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में 750 करोड़ की लागत से बने 500-बेड के जिला अस्पताल, सांगाचोएलिंग (पेलिंग) में पैसेंजर रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास...