नई दिल्ली, फरवरी 18 -- एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आवेदन भी मांगे गए हैं। खास बात है कि यह घटनाक्रम में अमेरिका में मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही आया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी संकेत दे चुके हैं कि मस्क भारत में व्यापार करना चाहते हैं। टेस्ला की तरफ से 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खबर है कि सर्विस टेक्नीशियन समेत कम से कम 5 पदों पर मुंबई और दिल्ली में भर्तियां की जा रही है। जबकि, कस्टम एंगेजमेंट मैनेजर और अन्य पदों पर सिर्फ मुंबई के लिए जगह रिक्त हैं। खास बात है कि भारत ने 40 हजार डॉलर से ज्यादा की कारों पर कस्टम ड्यूटी 110 प्रतिशत से घटाकर 70 फीसदी कर दी है।इन पदों पर निकली जॉब्स टेस्ला वेबसाइट के अनुसार, मुंबई के लिए सर्विस एडवाइजर, पार्ट...