नई दिल्ली, फरवरी 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने भी उनसे मुलाकात की थी। वाशिंगटन में हुई दोनों की मुलाकात को लेकर मस्क की मां मेय मस्क भी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने इस मुलाकात से संबंधित दो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। मेय मस्क ने पीएम मोदी और अपने बेटे एलन मस्क की मुलाकात से संबंधित एक पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, "अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करती हूं।" पोस्ट के अंत में तीन दिल वाले इमोजी भी जोड़े। इसके बाद मेय मस्क ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात से जुड़े एक वीडियो थे। यह वीडियो सॉयर मेरिट नामक ट्विटर यूज़र द्वारा साझा की गई थी, जिसमें एलन मस्क ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे थे। मस्क के...