नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस की बैंकॉक में हुई बैठक के बाद बांग्लादेश की तरफ से एक बयान सामने आया है। हालांकि सूत्रों की तरफ से इस बयान को और खासतौर पर अल्पसंख्यकों पर हमलों और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के मामले पर दिए बयान को ओछी राजनीति और दुर्भावनापूर्ण रवैये से प्रेरित बताया गया है। दरअसल, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था इसी पोस्ट को लेकर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट में आलम ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी के सामने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था। इस मौके पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया नकारात्मक नहीं थी। आलम ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूनुस...