नई दिल्ली, फरवरी 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को महान नेता भी बताया। इस दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी तुलना में कहीं अधिक सख्त नेगोशिएटर हैं। उनमें और मुझमें कोई मुकाबला नहीं है। वह मुझसे कहीं अधिक बेहतर हैं।" आपको बता दें कि ट्रंप ने यह बयान गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगा लिया। उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि मोदी एक बेहतर और...