नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अमेरिका के वाइट हाउस सलाहकार पीटर नवारो को भारतीय के पूर्व विदेश सचिव ने चीन से संबंधों को लेकर आईना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि नवारो को भारत और चीन के संबंधों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हाल ही में अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी नेताओं के साथ मंच साझा करने में असहज थे। भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने लिखा, 'नहीं पता था कि नवारो दूर से दिमाग पढ़ लेते हैं। उन्हें भारत-चीन के उच्च स्तरीय संबंधों की पूरी तरह जानकारी नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद शी से 18 बार मुलाकात की है। इनमें द्विपक्षीय दौरे और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के इतर बैठकें शामिल हैं।' उन्होंने कहा, 'मोदी 5 बार चीन जा चुके हैं और शी दो बार भारत आ चुके ह...