लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, 18 नवंबर को डायल-112 की सोशल मीडिया डेस्क को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि 'एक्स' के एक अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों वाला एक वीडियो पोस्ट किया गया है। यह आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आने के बाद, डायल-112 में तैनात ऑपरेशन कमांडर मुकेश सिंह ने बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आधिकारिक तहरीर दी। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा (एफआईआर) दर्ज कर लिया है। सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब साइबर क्राइम सेल की मद...