वाराणसी, नवम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा विकसित ये नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें देश में रेल यात्रा में और क्रांति लाएंगी। इनके साथ, देश में वंदे भारत ट्रेन सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 164 हो गई है। नई वंदे भारत ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु के बीच चलेंगी। ये नई ट्रेनें चारों ही रूट की यात्रा के समय को काफी कम कर देंगी। इससे क्षेत्रीय विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें- LIVE: काशी आना अब आसान- मोदी ने वाराणसी से 4 नई वंदे भारत को दिखाई हरी झंडीये रहेंगे रूट और समय बनारस-खजुराहो ट्रेन संख्या 26422/26421- बनारस-ख...