नई दिल्ली, मई 5 -- Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। जहां एक तरफ सरकार ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का आश्वासन दिया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी इस कदम में केंद्र सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को सरकार की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उदित राज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाहौर में घुसकर मारने और एक के बदले दस सिर लाने की बात कही थी, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले आश्वासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार आखिर देरी क्यों कर रही है। उदित राज न...