नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- वरिष्ठ पत्रकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक कहे जाने वाले राजदीप सरदेसाई ने पीएम मोदी की इस बात के लिए तारीफ की है कि वह अपने घोर आलोचकों की भी परवाह करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छे नेता हैं। उन्होंने बताया कि छह महीने पहले उन्हें कैंसर हुआ था। जब कैंसर की सर्जरी हो गई, तब एक दिन प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन किया था और करीब आधे घंटे तक उनसे बातचीत की थी। सरदेसाई ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए कि कब जागना है और सुबह में जागते ही क्या करना है। उन्होंने कहा, "मुझे कैंसर हुआ था 6 महीना पहले। फिर इसकी सर्जरी हुई। इसके बाद अक्टूबर में मैंने अपनी सर्जरी के बारे में एक वीडियो व्लॉग में इसकी चर्चा की और लोगों के सामने अपनी बात रखी। दिवाली क...