अहमदाबाद, अगस्त 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 25 अगस्त को गुजरात पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 5477 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री 25 अगस्त की शाम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नरोदा से निकोल क्षेत्र तक 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि रोड शो के रास्ते और निकोल में कार्यक्रम स्थल पर लगभग एक लाख लोग मौजूद रहेंगे। वहां से वे 5477 करोड़ रुपए की विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।अहमदाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन करेंगे पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री अहमदाबाद शहर में रामा...