नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भावनगर पहुंचे जहां उन्होंने समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान एक भावुक नजारा देखने को मिला। यहां एक बच्चा पीएम मोदी का हाथों से बनाकर चित्र लाया था। पीएम मोदी ने स्टेज से उस बच्चे के चित्र को अपने पास मंगवाया तो बच्चा वहीं भावक हो गया रोने लगा। पीएम मोदी ने मंच से ही उसकी मेहनत की सराहना की और उसे चिट्ठी लिखने की बात भी कही। पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान अपना भाषण खत्म करने ही वाले थे अचानक उनका ध्यान पीएम मोदी चित्र पकड़े लड़के पर गया। उन्होंने कहा, ये बच्चा काफी देर से चित्र लेकर खड़ा है। उसके हाथ दूख गए होंगे। कोई इस चित्र को कलेक्ट कर लीजिए। पीएम मोदी का चित्र स्वीकार करते ही बच्चा भावुक हो गया वहीं रोने लगा। पीएम मोदी ने कहा, तुम्हारा चित्र हमें मिल गय...