देहरादून, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून पहुंचेंगे। एफआरआई में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री 8,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पिछले चार साल में यह उनका 16वां दौरा है। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 12 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 19 नई योजनाओं की सौगात भी देंगे। वे सौंग और जमरानी बांध के शिलान्यास के साथ ही लोहाघाट में खेल महाविद्यालय की स्थापना की आधारशिला भी रखेंगे। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड को PM मोदी की सौगात, 8000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास यह भी पढ़ें- PM मोदी के देहरादून दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, ये रास्ते रहेंगे बंदसुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब तीन हजार प...