नई दिल्ली, फरवरी 3 -- कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह को लेकर ऐसी बात कह दी कि बवाल मच गया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की शपथ में एस. जयशंकर इसलिए गए थे ताकि अमेरिकी प्रशासन से नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का आग्रह कर सकें। वह यह सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे थे कि अमेरिका से नरेंद्र मोदी को बुला लिया जाए। इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने ऐतराज जताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत की विदेश नीति को लेकर राहुल गांधी इस तरह की अवांछित टिप्पणी नहीं कर सकते। अब इस मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान आया है। उन्होंने राहुल गांधी के ज्ञान पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य ज्ञान की बात है कि ऐसे आयोजनों पर प्रधानमंत्री नहीं जाया करते, वह अपने प्रतिनिधियों को भेजते हैं। ए...