नई दिल्ली, जुलाई 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। पीएम मोदी यह सम्मान हासिल करने वाले पहले विदेशी हैं। त्रिनिदाद की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने अपने हाथों से पीएम मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने इस सम्मान के राष्ट्रपति क्रिस्टीन और पीएम कमला परसाद को धन्यवाद दिया। इस सम्मान के मिलने के बाद पीएम मोदी के पास 25 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हो गए हैं। आपको बता दें इसी दौरे पर इससे पहले पीएम को घाना में भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था। पीएम मोदी को यह सम्मान देने के एक दिन पहले त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर ने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घो...