नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाबी कार्रवाई करने में सख्ती से काम लेना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर टालमटोल नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि पहलगाम हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी। राहुल ने इस मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के पूरे समर्थन की बात भी दोहराई है। राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "यह मुद्दा जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है। लोगों को बड़ी बेरहमी से मार दिया गया। मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा कि यह कैसे हुआ। मैं सिर्फ ये कहना चाहता ह...