नई दिल्ली, जून 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 11 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस पर सी-वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों से राय ली गई है कि वे मोदी सरकार के कामकाज से कितने खुश हैं। इस सर्वे में लोगों से ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई, महंगाई और बेरोजगारी खतत्म करने के लिए उठाए गए कदम जैसे मुद्दों पर भी जनता की राय ली गई है। इसके अलावा लोगों से यह भी पूछा गया कि क्या वे 2029 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, 59.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वो 2029 में भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि 27.4 फीसदी लोगों ने सीधे तौर पर मना कर दिया और 10.3 फीसदी लोगों ने कहा कि आगे का उनके कामकाज के प्रदर्श...