देहरादून, जनवरी 26 -- उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की प्रगति यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड पूरे सामर्थ्य के साथ सहभागी बना है। उन्होंने कहा कि राज्य में आधारभूत ढांचे, सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी, डिजिटल सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से उत्तराखंड तेजी से विकास के नए आयाम छू रहा है।प्रधानमंत्री के विजन से उत्तराखंड को मिल रही नई पहचान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के भविष्य संबंधी विजन के तहत शीतकालीन तीर्थाटन, बारहमासी पर्यटन, वेडिंग डेस्टिनेशन, अध्यात्म की वैश्विक राजधानी के रूप में राज्य को स्थापित करने और लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी ...