नई दिल्ली, जनवरी 22 -- India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का समर्थन मिला है। थरूर ने गंभीर की जमकर तारीफ की और उनके काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा कठिन बताया। खास बात है कि कांग्रेस सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। थरूर ने एक्स पर लिखा, 'नागपुर में पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ खुलकर और अच्छी बात हुई, जो भारत के प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं। लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बगैर डरे आगे बढ़ते हैं। उनकी शांत दृढ़ता और नेतृत्व तारीफ के काबिल हैं। उन्हें सभी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।' थरूर ने गंभीर के लिए यह संदेश बु...