शिशिर गुप्ता, अप्रैल 4 -- पिछले महीने 9 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के करीब 13,700 फीट की ऊंचाई पर 12 किलोमीटर लंबे 'सेला टनल' का उद्घाटन किया तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनका शासनतंत्र बौखला गया। पहले तो चीनियों ने प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया और जब इस मोर्चे पर मुंह की खानी पड़ी तो 30 मार्च को चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों की चीनी नाम जारी कर दिया। पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध करने को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने'हास्यास्पद' करार दिया और जब चीन ने दूसरी बार हिमाकत दिखाई तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उस कदम को संवेदनहीन बताया। दरअसल, 2017 के बाद से शी जिनपिंग शासन ने चौथी बार ऐसी हिमाकत की है और  अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के चीनी नाम जारी किए हैं। एक बात और अहम ...