गांधीनगर, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके को धूमधाम से मनाने के लिए उनके गृहराज्य गुजरात में खास तैयारियां की गई हैं। इसी सिलसिले में राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी संघों ने मंगलवार को राज्य में 'नमो के नाम रक्तदान' कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बन गया। राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में आयोजित इस रक्तदान अभियान के दौरान पूरे राज्य में 378 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए गए थे, जिनमें एक ही दिन में 56,256 लोगों ने रक्तदान करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल दुनिया के किसी नेता के जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा इतना बड़ी संख्या में किया गया यह सबसे ज्यादा रक्तदान है।मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई ने की विश्व रिकॉर्ड की तारीफ इस अभियान की ता...