देहरादून, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम समेत बीकेटीसी के सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बीकेटीसी प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पीएम मोदी के 11 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है। वे आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेशभर में 16 दिनी स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, दिव्यागों की सहायता समेत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होंगे। बीकेटीसी अध्यक...