पीटीआई, सितम्बर 15 -- दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर त्यागराज स्टेडियम में उनकी तस्वीर वाले 75 स्पेशल ड्रोन तैनात करेगी। इन स्पेशल ड्रोन को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने विकसित किया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी ड्रोन 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम से उड़ान भरेंगे। इन ड्रोन की कमान दिल्ली पुलिस के हाथों में होगी। हर जिले को पाँच ड्रोन दिए गए हैं। जन्मदिन समारोह के दौरान इनकी कमान महिला कांस्टेबलों के पास होगी। इसलिए महिला कांस्टेबलों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इन 75 ड्रोनों में से 15 तकनीकी एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए हाई लेवल वाले मॉडल हैं। शनिवार को, दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर 'सेवा...