मेरठ, सितम्बर 7 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़े का आयोजन होगा। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। बूथ से लेकर महानगर और वार्डों में कार्यक्रम होंगे। रविवार को क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी में सेवा पखवाड़ा के संदर्भ में कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता एमएलसी एवं पार्टी के प्रदेश मंत्री, मेरठ महानगर के प्रभारी विजय शिवहरे रहे। उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा कार्यकर्ताओं को जनता से जोड़ने का बड़ा माध्यम बनेगा। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान चलवाते हैं। इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को अपने जन्मदिवस पर कोई सेवा कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। सेवा पखव...